10th ke baad kya kare in hindi
नमस्ते दोस्तों, आज जो में बात करने जा रहा हु वो शायद हर स्टूडेंट की लाइफ से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है और नहीं भी, आज जो भी मे आप लोगो के साथ शेयर करूँगा वो मे अपनी लाइफ में मेने जो किया कैसे मेने अपना करियर स्टार्ट किया और क्या कुछ मेने सीखा क्या कुछ मेने खोया वो सब आप के साथ शेयर करूंगा और relate करने की कोशिश करूंगा . . !
ये मेरा पहला हिंदी और मन की आवाज़ का ब्लॉग है तो हो सकता है.. कही कोई बात आपको समझ ना आ पाए तो प्लीज आप कमेंट करके बातियेगा .. . और पूरा जरूर पढियेगा हो सकता है आपको थोड़ी बहुत मदत जरूर मिल जाए
दोस्तों, हम सभी 10th के एग्जाम देने के बाद कई बार पेरशान होने लगता है क्या स्ट्रीम चुने ??
आपको कोई बहुत जय्दा पेरशान होने के लिए जरूरत नहीं है क्युकी आप बहुत अच्छे से जानते होंगे आपकी रूचि 10th तक किस सब्जेक्ट में ज्यादा रही है इसलिए आप सब्जेक्ट का चुनाव करने में जल्द बजी न करे !
यहाँ पर आप आपने कुछ सीनियर्स की हेल्प भी ले सकते है और पेरेंट्स की भी मगर एक बात का जरूर ध्यान दे की उसमे आप की रूचि हो।
मेने दोस्तों, Commerce लिया था क्यूँ की में जानता था की मेरे अंदर कितनी क़ाबलियत है, मेरे को पढ़ाई से अलग कुछ करने में ज्यादा मन लगता था और में कंप्यूटर फील्ड से रिलेटेड कुछ करना चाहता था .. इसलिए मेने कॉमर्स लेना सही समझा क्युकी वो बिज़नेस से रिलेटेड एंड थोड़ा बहुत इंटरस्टिंग सा लगता था !
आपसे भी कुछ लोगो की रूचि कम्पुयटर से रिलेटेड कुछ करने में ज्यादा रहती है मगर समझ नहीं आता है क्या करे अगर आप को यहाँ कुछ भी हेल्प लगे तो जरूर कमेंट कर के बतियेगा शायद में मदत कर पाउँगा
यहाँ पर दोस्तों आप सभी के साथ भी ऐसी मुस्किले सामने सामने आ जाती है और कई बार आप गलती कर बैठते है .. जिसके चलते कई बार आपको आगे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ! यहाँ पर में आप सभी लोगो को यही बोलूंगा की आप ज्यादा आगे का भी न सोचे कई बार फ्यूचर के चलते हम अपना present भी अच्छे से नहीं जी पाते और उसको भी टेंशन में डाल देते है इसलिए आप पहले 10th के बाद अपनी पसंदीदा stream का चुनाव करे , जिसमे आप सक्षम हो और अपने मन की आवाज़ को पहचने और फिर उसे चुन ले।
दोस्तों कोशिश करे आप अपना रास्ता सवयं बनये ज्यादा मजा आएगा आपको. आप decisions खुद ले, जितना ज्यादा आप खुद स्वयं सक्षम होंगे आप कभी भी अपने लिए हुए decisions पर अफ़सोस नहीं करेंगे। एक बात और बोलूंगा दोस्तों कोशिश करे की आपको भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े इसलिए हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे आपने अंदर skill develop
करते रहे वो कुछ भी हो सकती है !
---
दोस्तों अगर आपके पास तक मन की आवाज़ पहुंची और कुछ मदत मिली हो तो बताये जिससे में आगे लिखू और आप सब की मदत कर सकू

